मोदी सरकार 30 दिसंबर के बाद भी पुराने नोट रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 और 1000 रुपये के 10 या उससे कम नोट रखने वाले लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इससे अधिक पुराने नोट रखने वाले लोगों पर 50,000 या बरामद की गई राशि का 5 गुना जुर्माना लगाया जा सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने आदेश में कहा था कि 30 दिसंबर के बाद भी लोग 31 मार्च, 2017 तक आरबीआई की शाखाओं में पुराने नोट जमा करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें आय का ब्योरा देना होगा।
1 2