जब से सरकार ने काले धन पर रोक लगाने के 1000 और 500 के नोट बंद किए है तब से काला धन रखने वालों की नींदे उड़ गई है। लोग जैसे भी अपना माल बचना चाहते है। और इसी के चलते लोगो ने काले धन को सफ़ेद करने के किए उनलोग के अकाउंट मैं पैसे डालने शुरू कर दिये है जिनके अकाउंट मैं पैसे कम होते है। अभी हाल ही मैं दिल्ली मे एक विश्वविद्यालय के पास एक लड़का कुछ यही काम करता पकड़ा गया। वो ऐसे स्टूडेंट की तलाश मैं था जो उसका पैसा अपने अकाउंट मैं दाल सके। और इसी के चलते उसने बहुत से छात्रो से बात भी की। लेकिन इस पर छात्रो के जवाब शानदार थे।
सभी छात्र एक साथ काले धन को सफ़ेद करने के खिलाफ थे। इतना ही नही एक युवक ने तो इस लड़के की धुलाई भी कर दी।
अगली स्लाइड में देखिये वीडियो
1 2