भारत की धरती पर विदेशी बालाएं करेंगी करवाचौथ का व्रत

भारत की धरती पर विदेशी बालाएं करेंगी करवाचौथ का व्रत

भारत की धरती पर विदेशी बालाएं करेंगी करवाचौथ का व्रत। वैसे तो हर त्योहार हमेशा से ही हर किसी के खास होते हैं लेकिन अगर बात शादी के बाद के त्योहारों की कि जाए तो जीवन साथी के साथ मनाया हर त्योहार कुछ खास होता है, फिर चाहे वो दिवाली हो या फिर कोई और, जीवनसाथी के साथ मनाया गया हर त्योहार केवल उस दिन के लिए ही नहीं बल्कि उम्र भर के लिए खास बन जाता है और उसकी खुशी भी कुछ अलग सी होती है। पति पत्नी के लिए इन त्योहारों के अलावा भी एक खास त्योहार है जो करवाचौथ है यह त्योहार खास पति पत्नी के लिए ही बना है।

भारत की धरती पर विदेशी बालाएं करेंगी करवाचौथ का व्रत

ऐसा ही त्योहार झारखंड के जमशेदपुर में मनाया जाएगा जिसमें कई विदेशी बहुएं पहली बार करवां चौथ की तैयारी में जुटी रही हैं। इस मौके पर वे अपने पति को खास तरीके का सरप्राइज देना चाहती हैं। आपको बताते हैं कि जमशेदपुर के गोलमुरी में रहने वाले सूरज आर्य ने विदेशी लड़की को अपना हमसफर बनाया है इनकी शादी 24 फरवरी 2016 को हुई थी। एलियाना इस खास त्योहार को मनाने के लिए जमशेदपुर आई है। और उन्होंने इस पर्व के लिए जमकर खरीदारी भी की है साथ ही एलियाना का कहना है कि वह सूरज के साथ लांग ड्राइव पर भी जाएंगी।

 

No more articles