पिछले सालों में फेस्टिवल के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड इनती नहीं थी, जितनी की इस बार देखने को मिली। फ्लिपकार्ट और अमेजन ने कई गुना ज्यादा ब्रिकी की। जुलाई और अगस्त में जितनी कमाई नहीं हुई, उससे अधिक फेस्टिवल इवेंट दौरान कमाई की है। हालांकि अमेजन की कमाई फ्लिपकार्ट से अधिक है। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट को अमेजन की बराबरी करने के लिए कम समय में प्रोडक्ट डिलेवरी या फिर लो प्राइस जैसे लुभावने ऑफर्स लाने पड़ेंगे। इन्हीं कारणों की वजह से दोनों ही ई-कॉमर्स कंपनी दिवाली से पहले ऑनलाइन शॉपिंग के दो इवेंट ला सकते हैं।

 

 

1 2
No more articles