डेबिट कार्ड हैक के पीछे पाकिस्तान

हालांकि, बैंकों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई । ऑडिट एंड कंसलटेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवराम कृष्णन ने बताया कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी हैकर्सों ने सात हजार बार वेबसाइटों पर अटैक किए है । उन्होंने कहा, ‘जून 2016 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को अडवाइजरी जारी करके सिक्यॉरिटी ऑपरेशंस सेंटर बनाने को कहा था । हालांकि, एटीएम और पॉइंट ऑफ सेल सर्विसेज देने वाली कंपनी हिटाची सिस्टम ने इस बात से इनकार किया कि मैलवेयर इन्फेक्शन उनके सर्वर से पनपा है । कृष्णन ने यह भी कहा कि भारत साइबर सुरक्षा पर पर्याप्त पैसा नहीं खर्च कर रहा है ।

1 2
No more articles