बीते मंगलवार को भारत सरकार द्वारा 1000 और 500 के नोटों पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद जहां एक तरफ देश के बहुत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मोदी जी के इस फैसले के बहुत ही बड़े फायदे बहुत ही जल्द देश के लोगों को मिलने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे मोदी का ये कदम कालेधन और आतंकवाद पर तो रोक लगाएगा ही साथ ही आपके लिए फायदे की सौगात भी लाएगा।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि नकली नोटों के धंधे में शामिल लोग ज्यादातर बड़े नोटों का ही इस्तेमाल करते हैं। जिसकी एक वजह ये भी है कि उन्हें लाना और ले जाना काफी आसान होता है। 500 और 1000 के नोटों पर रोक लगाने से ऐसे सभी अपराधों पर लगाम लगाई जा सकेगी। गौरतलब है कि फिलहाल पूरे देश में चल रही करंसी में 500 और 1000 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 86 पर्सेंट है, जबकि 2007 में यह आंकड़ा 69 पर्सेंट था।