रेखा – उन्होंने ये भी बताया कि बीते जन्म में भी रेखा एक एक्ट्रेस ही थीं। उनका जन्म अमेरिका में हुआ था। उनका कहना है कि अमेरिकी एक्टर एडविन बूथ की पहली पत्नी मैरी डैवलिन ही आज की रेखा हैं। आपको बता दें कि मैरी और एडविन, दोनों ही रोमियो और जूलियट की भूमिका को निभाते हुए एक दूसरे के करीब आए थे।