शाहरुख खान – बॉलीवुड के किंग खान के बारे में उन्होंने बताया कि अपने पिछले जन्म में वह पहले कोलकाता की एक मशहूर डांसर साधना बोस थे। उन्होंने ये भी बताया कि अपनी पिछली जिंदगी में भी वह स्टेज के बादशाह रहे हैं। डॉक्टर सेमकियू ने बताया कि डांसर साधना और किंगखान के बीच काफी समानता है