कोलकाता में शुक्रवार से बायोगैस से चलने वाली बसें सेवा शुरू कर दी है। इस बस सेवा के ऑपरेटर्स का दावा है कि यह सेवा बहुत सस्ती है और इसके जरिए महज 1 रुपए में 17 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। इस तरह की कोलकाता में 16 बस चलाए जाने की योजना है।
वैकल्पिक ऊर्जा कंपनी, फोएनिक्स इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रुप की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ज्योति प्रकाश दास ने बताया कि यह बस एक किलोग्राम बायोगैस में छह किलोमीटर का चलती है, जिसकी लागत 20 रुपये है। बस की ईंधन टंकी में 80 किलोग्राम गैस भरी जा सकती है और एकबार टंकी फुल होने पर बस करीब 1600 किलोमीटर का सफर कर सकती है।
यह पहल नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के केंद्रीय सब्सिडी योजना के तहत शुरू की गई है। इस बस के निर्माण में करीब 18 लाख रुपये की लागत आई है। यानी यह देश में सबसे सस्ती यात्री परिवहन सेवा होगी।