एटीएम से पैसे निकालने के बाद मिलने वाली रसीद को सभी संभाल कर रखते हैं। कुछ लोग तो पेट्रोल पंप, बस के टिकट की र्पिचयां या रसीद तक घर में ले जाकर बच्चों को दे देते हैं।

लेकिन प्रिंट के लिए इस्तेमाल होने वाली इन रसीदों पर चढ़ाई जाने वाली कोटिंग में बेहद खतरनाक केमिकल होता है। इसमें बायस्फीनॉल-ए (बीपीए) नामक केमिकल्स मिक्स होता है, जो टॉक्सिक होता है।

महाराष्ट्र की डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिर्विसटी में हुई एक रिसर्च के मुताबिक इस कागज पर की गई केमिकल कोटिंग मानव शरीर के लिए काफी खतनाक हो सकती है।बायस्फीनॉल-ए एक ऐसा खतरनाक केमिकल है जिसका यूज कई प्रोडक्ट में सालों से हो रहा है।

1 2
No more articles