एंटी रोमियो अभियान ने पूरी कर दी इस प्रेमी जोड़े की शादी की तमन्ना , औरैया में बलबीर और संगीता के लिए योगी सरकार का एंटी रोमियो अभियान वरदान बन गया। रविवार को परिवार के दबाव में प्रेमिका ने प्रेमी पर छेड़खानी मुकदमा दर्ज कराया था। प्रेमिका की कहानी सुन चौकी प्रभारी ने दोनों के परिवार को समझाकर प्रेमी युगल को विवाह बंधन में बांध दिया।
पुलिस बलवीर को थाने ले गई तो संगीता को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल। रास्ते में संगीता ने पुलिसकर्मियों को अपनी प्रेम कहानी सुनाई। इस पर देवकली चौकी इंचार्ज उपेंद्र नाथ राय ने दोनों प्रेमियों को मिलाने की ठान ली। उन्होंने दोनों परिवारों को बुलाकर बारी-बारी से समझाया।
शादी का पूरा खर्च भी चौकी प्रभारी ने उठाया। प्रभारी ने दुल्हन को तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर भी भेजा। गांव मढ़ापुर निवासी बलवीर व संगीता का करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बलवीर का परिवार विवाह के लिए तैयार नहीं था। संगीता ने रविवार को परिवार के दबाव में कोतवाली में बलवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।