एसटीएफ ने तमांग की तलाश में कई जगह छापे मारे। इसके बाद इंटरपोल से मदद मांगी। इंटरपोल को उसके यूरोप में होने के संकेत मिले हैं, इसके आधार पर तमांग के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।
एसटीएफ वाइल्ड लाइफ ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 राज्यों से 113 आरोपियों को पकड़ा है। इसमें विदेशी आरोपी भी शामिल है। जो फिलहाल एमपी के बालाघाट जेल में बंद है। 30 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी होना है। दूसरे स्टेट के 8 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी हो चुके हैं और उनकी तलाश जारी है। यह देश की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। एशिया पेसिफिक आर्गनाइजेशन और इंटरपोल ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की लिस्ट मांगी है।
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि तमांग के मामले में इंटरपोल ने रेड काॅर्नर नोटिस जारी किया है। यह देश का पहला वाइल्ड एनिमल से रिलेटेड क्राइम है, जिसमें यह नोटिस जारी हुआ है। अगर इंटरपोल तमांग को पकड़कर भारत को सौंपता है, तो यह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लिए बड़ा अचीवमेंट होगा।