पॉर्न वेबसाइट देखने वाले हो जाएं सावधान

पॉर्न वेबसाइट देखने वाले हो जाएं सावधान

एडल्ट साइट ब्राउज करने पर कई मैलवेयर आपका सिस्टम लॉक कर देते हैं और मनचाही मांगें पूरी करने के लिए कहते हैं, मसलन, वे आपकी पॉर्न हिस्ट्री जगजाहिर करने की धमकी देते हैं ।  इस तरह के मैलवेयर से बचने के लिए बार-बार सिस्टम स्कैन करते रहना जरूरी है । अडल्ट वेबसाइट्स विजिट करने वाले लोग अगर सावधान न रहें, तो उन्हें कानूनी दिक्कतें हो सकती हैं । चाइल्ड पॉर्नोग्रफी काफी फैल रही है और गंभीर रूप धारण कर रही है । लेकिन जिन लोगों की इसमें शामिल होने की कोई मंशा नहीं होती उनपर भी इसका प्रभाव हो सकता है ।अगर

आप इस तरह का मीडिया डाउनलोड न कर सिर्फ ब्राउजर पर देखते हैं तो दिक्कत इतनी बड़ी नहीं होती । लेकिन गैरकानूनी फाइल्स दूसरे रास्तों से आपके सिस्टम में घुसकर आपको मुसीबत में डाल सकती हैं ।  जिन लोगों को फाइलशेयरिंग वेबसाइट्स से अडल्ट कॉन्टेंट मिलता है उनपर कॉपीराइट का उल्लंघन करने का मामला बन सकता है ।

1 2
No more articles