खिलाड़ी ने जबरदस्त छलांग लगाई और छक्के के लिए खेली गई बॉल को बाउंड्री के बाहर से अंदर ला दिया। ये नजारा आईपीएल-10 दौरान देखने को मिला। यहां किंग्स इलेवन पंजाब के मनन वोहरा ने करिश्माई फील्डिंग का नजारा दिखाकर सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, केन विलियम्सन ने ईशांत शर्मा के शॉर्ट बॉल का बेहतर इलाज किया और उसे मिड विकेट के ऊपर से छक्के के लिए खेल दिया। सभी यह मान बैठे थे कि गेंद छह रन के लिए बाउंड्री के बाहर जाएगी। लेकिन जो हुआ उसे देखकर सभी हैरान रह गए। मनन वोहरा ने अपनी दबरदस्त फील्डिंग से बॉल को रोक दिया।