बता दें कि किर्बो मिनी के मुख्य डिजाइन इंजीनियर फुमिनोरी काटाओका ने कहा कि इसे भावनात्मक संबंध बढ़ाने के लिए बनाया गया है। टोयोटा इसे जापान में अगले साल 392 डॉलर (करीब 26 हजार रुपये) में बेचने की योजना बना रहा है। यह ह्यूमनोइड रोबॉट अपनी पलकें झपकाता है और बच्चे की तरह तेज आवाज में बोलता है। जापान की एक चौथाई आबादी 65 साल से अधिक आयु वर्ग में है, जो सामाजिक सेवाओं पर दबाव डाल रही है।
पिछली आधी सदी में जापान में जन्मदर आधी होकर करीब पांच लाख हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यहां हर 10 में से एक महिला अविवाहित रहती है। टोयोटा बेबी ऑटोमेशन में कई कंपनियां जुड़ रही हैं, जिनमें मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के रोबॉटिक्स एक्सपर्ट द्वारा डिजाइन किए गए जिबो और पारो आदि शामिल हैं।
1 2