आजकल शॉपिंग करना बेहद ही आसान हो गया है। आधुनिकरण की वजह से अब आप घर बैठे ही लाखों का सामान भी अपने दरवाजे पर मँगवा सकते हैं। ऐसे में पिज्जा का क्रेज़ लोगों में बहुत देखने को मिलता है। जहां एक तरफ पिज्जा कंपनियाँ देरी से डेलीवरी होने पर फ्री पिज्जा देती हैं वहीं अब इन कंपनियों ने एक नए तरीके पिज्जा डेलीवर करने के लिए बारह सिंगा को चुना है। दरअसल अब डोमिनोज ने पिज्जा डिलीवरी का जो नायाब तरीका अपनाया है वो पिज्जा की होम डिलीवरी की दुनिया में बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। आइए बताते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ की हॉम डिलीवरी बॉय के बजाए डोमिनोज को बारहसिंगों का प्रयोग करना पड़ रहा है।
