दरअसल जापान की एक कंपनी ने लोगों को एक डैम जुरसिक पार्क जैसा अनुभव देने के लिए एक पार्क बनाया है जिसमें उन्होने असली दिखने वाले कुछ बड़े डायनासोर को तैयार किया है जो रोबोटिक हैं। इनकी लंबाई 26 से 30 फीट है। असली डायनासोर की तरह ये रोबोटिक डायनासोर भी दहाड़ते हैं  और लोगों को अपने दांतों से उठा लेते हैं। इनको टोक्यो के एक होटल में विशेष प्रदर्शन के लिए रखा गया है।

[fbvideo link=”https://www.facebook.com/GlobalNews/videos/1177247115656385/” width=”500″ height=”400″ onlyvideo=”1″]

1 2
No more articles