नई दुनिया के लिए नागरिकता बंट रही है, लेनी है तो एप्लाई करें , वैज्ञानिकों के एक दल ने अंतरिक्ष में असगार्दिया नाम का देश बसाने का फैसला किया है। यह देश पृथ्वी के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा। वैज्ञानिकों ने इस देश की नागरिकता की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कोई भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है। अंतरिक्ष में नए देश की मौजूदगी की बात किसी साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी का हिस्सा लगती है लेकिन जल्द ही यह हकीकत बन सकता है। वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ने न सिर्फ अंतरिक्ष में देश लॉन्च करने के बारे में घोषणा की है।
यह देश पृथ्वी को अंतरिक्ष से होने वाले खतरों से बचाएगा। मिसाल के तौर पर कॉस्मिक किरणों के खतरे, पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाले धूमकेतुओं की टक्कर या अंतरिक्ष कचरे के रूप में मौजूद नष्ट हुए सेटेलाइट और रॉकेटों के टुकड़ों से बचाव में मददगार होगा। एयरोस्पेस इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर के प्रमुख इगोर अशुरबेली के मुताबिक धरती की निचली कक्षा में 20 हजार ऐसे रॉकेट, अंतरिक्षयान या सेटेलाइट के टुकड़े चक्कर लगा रहे हैं।