जिन दो स्‍मार्टफोन्‍स की खबरें सामने आ रही हैं उन्‍हें अगले साल फरवरी में बार्सीलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस या फिर जनवरी में लॉस वेगस में होने वाले कन्‍ज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक शो में पेश कर सकती है।

इससे पहले खबरें आई थीं कि डुअल स्‍क्रीन वाला फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन आपस में जुड़ा होगा और देखने में किसी नोटबुक की तरह नजर आएगा। यह भी कहा जा रहा था कि स्‍मार्टफोन तीन ओरिएंटेशन में आ सकता है जिनमें से एक बाहर की तरफ खुलने वाला होगा।

 

 

1 2
No more articles