रीसेंट एप्स बटन में बदलाव
रीसेंट एप्स बटन पर टैप करने पर अभी वो एप्स खुलते हैं, जो हाल ही में यूज किए गए होते हैं। आप रीसेंट एप्स बटन को एक बार टैप करेंगे तो सारे रीसेंट एप्स नजर आएंगे। लेकिन एंड्रॉयड नॉगट में जब आप इस बटन पर दो बार टैप करेंगे, वह एप खुल जाएगा, जिसे आपने हाल ही में यूज किया है। टैप करते रहने से बारी-बारी से वे एप्स स्क्रीन पर आते जाएंगे। जैसे ही आप टैप करना बंद करेंगे तो जो एप सामने होगा वह ओपन हो जाएगा।
बेहतर फाइल मैनेजर
फाइल मैनेजर को मार्शमैलो के साथ ही दे दिया गया था, लेकिव वह बहुत बेसिक सा है। इसमें फाइल कॉपी करने और देखने के अलावा कुछ खास नहीं किया जा सकता। लेकिन नॉगट में मैनेजर में कई नए फीचर हैं। इसमें गूगल ड्राइव इंटिग्रेशन, शेयर फाइल्स जैसे कई फीचर्स एड किए गए हैं। आप एक ही वक्त पर कई फाइल्स ओपन कर सकते हैं।
सिस्टम लेवल पर ब्लॉक होंगे फोन नंबर
एंड्रॉयड नॉगट यूजर्स फोन नंबरों को सिस्टम लेवल पर ब्लॉक कर सकेंगे। यह काम डायलर, हैंगाउट्स और मैसेंजर जैसे एप्स से किया जा सकेगा। यदि कोई नंबर सिस्टम लेवल पर ब्लॉक होगा तो अन्य एप्स भी उसे बिना किसी और ऐक्शन के ब्लॉक कर देंगे। वहीं, थर्ड पार्टी एप्स भी इन नंबर्स को अपने आप ब्लॉक कर देंगे। इसका मतलब डायलर एप से ब्लॉक नंबर मैसेंजर या व्हाट्सएप पर भी ब्लॉक हो जाएंगे।
लॉकस्क्रीन पर देखेंगी इमरजेंसी डिटेल्स
एंड्रॉयड नॉगट में यह एक बहुत काम का फीचर दिया है, जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत काम है। इसमें उनकी मेडिकल कंडिशन की जानकारी स्क्रीन के लॉक रहते हुए भी डिस्प्ले होगी। इसके अलावा अन्य जानकारियां भी जोड़ी जा सकती हैं, जैसे कि गुम होने पर मिले फोन को किसे लौटाया जा सकता है।
सेटिंग्स में बदलाव
गूगल नेएंड्रॉयड नॉगट की सेटिंग्स एप में भी कुछ बदलाव हैं। इसमें नाइट थीम, डेटा सेवर और ब्लॉक बैकग्राउंड डेटा कंजंप्शन जैसे ऑप्शन जोड़े गए हैं।