ये लिफ्ट सेकंडों में पहुंचा देगी आपको 95वीं मंजिल पर, जब आप किसी मॉल में जाते होगे और उपर की मंजिल पर जाने के लिए आप लिफ्ट का उपयोग करते होगें जो कुछ ही मिन्टों में आपको अपने स्थान पर पहुचा देती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लिफ्ट को बारे में बताने जा रहे जो सिर्फ 43 सेकंड में आपको 95वीं मंजिल तक पहुचा देगी।
जी हां चीन में एक ऐसी लिफ्ट बनाई जा रही है जो आपको 95वीं मंजिल तक सिर्फ 43 सेकंड में पहुंचा देगी। चीन के क्वांगचो में 111 मंजिल की गगनचुंबी इमारत में जापानी कंपनी हिताची दो ऐसी लिफ्ट बना रही हैं जो 95वीं मंजिल तक 43 सेकंड में दनदनाती हुई ले जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह लिफ्ट दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली लिफ्ट होगी। इसकी गति 72 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।
1 2