किसी दानकर्ता के बालों या आंखों के रंग या लंबाई जैसी चीजें देखकर कोई महिला अपने बच्चे के संभावित पिता को चुन सकती हैं, वे दानकर्ताओं के शैक्षणिक स्तर और पेशे को देखकर और उनके व्यक्तित्व के ब्योरे को पढ़कर भी उनके आवेदन पर विचार कर सकती हैं। किसी दानकर्ता के शुक्राणु के नमूने के लिए ऐप के जरिए 950 पाउंड का भुगतान करना होगा। जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन की करीब 50 फीसदी आईवीएफ क्लिनिकें इस सेवा के इस्तेमाल के लिए पंजीकरण करा चुकी हैं।
हम मानते हैं कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला ऐप है।’ अखबार ने लंदन स्पर्म बैंक के इस ऐप को ‘ऑर्डर ए डैडी’ का नाम दिया है। इससे कोई महिला अपनी पसंद के शुक्राणु ऑर्डर कर सकती है।
1 2