अभी तक आपने सड़क पर दौड़ने वाली टैक्सी में ही सफर किया होगा। दुनिया का कोई शहर ऐसा नहीं है जहां के लोग जाम की समस्या से दो चार नहीं होते होंगे। लेकिन अब इस समस्या को खत्म करने के लिए चीन की एक कंपनी ने अब उड़ने वाले टैक्सी ईजाद की हैं जो कुछ ही दिनों में दुबई में लॉंच भी होने वाली है। टैक्सी को आधे घंटे रिचार्ज कर 50 किमी तक उड़ाया जा सकेगा। टैक्सी को चीन की एक कंपनी ने बनाया है।

टैक्सी को इस मकसद से लॉन्च किया जा रहा है कि 2030 तक यूएई में सेल्फ ड्राइविंग ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह लागू किया जा सके। आपको बता दें टैक्सी का नाम ‘EHANG 184’ है। इसे चीन की ड्रोन मैन्यूफैक्चरर कंपनी EHANG ने बनाया है। ये एक घंटे में 100 किमी तक जा सकती है। दुबई के अफसर के मुताबिक, टैक्सी 300 मीटर (1000 फीट) की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है। आधे घंटे की उड़ान के लिए टैक्सी को 2 घंटे तक रिचार्ज करना होगा।

1 2 3
No more articles