BSNL अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक और सस्ते डेटा प्लान लेकर आया है। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए हर कंपनी सस्ते डेटा प्लान ला रही है। BSNL ने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स से ग्राहकों को हर रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे मिलेंगे।

BSNL के नए ‘ट्रिपल एस’ प्लान के तहत ग्राहकों को 333 रुपये में 90 दिनों तक हर रोज 3जीबी 3G डेटा मिलेगा। इसका मतलब हुआ कि कंपनी 333 रुपये में 270 जीबी हाई स्पीड 3G डटा देगी। इस तरह से एक जीबी डेटा का खर्च सिर्फ 1.23 रुपये बनता है।

BSNL ने ‘दिल खोल के बोल’ प्लान भी लॉन्च किया है। 349 रुपये के इस प्लान के तहत ग्राहक अपने होम सर्कल में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स कर सकेंगे। उन्हें हर रोज 2जीबी 3G डेटा पूरी स्पीड पर मिलेगा और इसके बाद स्पीड 80 kbps हो जाएगी। यह प्लान जियो के धन धना धन ऑफर से मिलता-जुलता है, जिसके तहत यूजर्स को फ्री नैशनल रोमिंग, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा मिलता है।

तीसरा प्लान ‘नहले पर दहला’ है। 395 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को बीएसएनएल के नेटवर्क पर 3000 मिनट और अन्य नेटवर्क्स पर 1800 मिनट फ्री मिलेंगे। साथ ही वे रोज 2जीबी 3G डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। इस पैक की वैलिडिटी 71 दिन है।

No more articles