8वीं पास हाइटेक किसान, आमदनी 40 लाख

गजानंद का मानना है कि खेती के लिए व्यवसायिक दृष्टिकोण होना बहुत जरूरी है, सिर्फ धैर्य या उत्साह से काम नहीं होता। “नई तकनीकों के इस्तेमाल से ही किसान उन्नतशील होगा, मैंने पॉलीहाउस खेती को इसीलिए अपनाया।”

सब्जी की खेती में गांव के साथ क्षेत्र को नई पहचान देने वाले किसान गजानंद दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। छपोराडीह के देवसिंह साहू, सोहनलाल निषाद, झड़ीराम ध्रुव और प्रभुराम दीवान जैसे पचास से अधिक किसानों ने तरबूज की खेती में गजानंद के अनुभवों का लाभ उठाते हुए मेट्रोज के मार्केट में जगह बना ली है।

1 2 3 4
No more articles