मोबाइल, एक सिलिंडर, एम्पलीफायर और फंक्शन जनरेटर की मदद से बनाये गये इस डिवाइस का खर्च महज़ 4 हज़ार रुपये आया। इसमें इन्होंने 60 वॉट की बैटरी का यूज़ किया है. इसकी मदद से 40 Hz फ्रीक्वेंसी की वेव्स जनरेट की गई। हमारे देश में बहुत कम ही रिसर्च का काम होता है, ऐसे में सरकार को ऐसी युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए।

 

1 2 3 4
No more articles