शुद्धता यानी चेस्टिटी और वर्जिनिटी के बारे में फैले इस अंधविश्वास को खत्म करना जरूरी है। इसलिए जरूरी है आप अपने होने वाले या हो चुके पार्टनर पर विश्वास करें और उन्हे खुले दिल से अपनाएं।

source
वर्जिनिटी जैसे कोई चीज नहीं होती है यह बस एक रूढ़िवादी सोच है इसलिए आप अपने पार्टनर पर भरोसा रखें क्योंकि एक अच्छे रिश्ते की नीव भरोसा और सच्चा प्यार होता है ना की वर्जिनिटी टेस्ट।