वैज्ञानिक तरीके से भी ऐसा कोई उपाय नहीं जिससे पता लग सके कि कोई लड़की पहले सेक्स कर चुकी है या नहीं। अगर वह कहती है कि उसने पहले सेक्स कभी नहीं किया तो भी पहली रात में खून निकलना जरूरी नहीं। हर लड़की में हाइमन साबुत ही हो, यह भी जरूरी नहीं।

source
भरोसा ही एकमात्र चीज है और जीवन में उसी के आधार पर ही आगे बढ़ना चाहिए। अगर लड़की कहती है कि उसने ऐसा नहीं किया है तो मान लेना चाहिए कि वह सच ही कह रही होगी।