दरअसल यह परंपरा फ्रांस के चारीवारी समुदाय के लोगों में प्रचलित है। इस अनोखी परंपरा के तहत है शादीशुदा व्यक्ति की सुहागरात के दिन उसके घर जाकर जमकर बर्तन बजाकर हंगामा करते हैं और उनके मिलन में रुकावट पैदा करते हैं। एेसा माना जाता है कि इस परंपरा को करने से दूल्हा-दुल्हन के बीच प्यार बढ़ता है।
ऐसे ही भारत के कई इलाके एेसे है जहां दूल्हे को सुहागरात से पहले पान खिलाया जाता है। उनका मानना है कि पान खाने से सेक्स पावर बढ़ जाती है। यहीं वजह है कि सदियों से नव-विवाहित जोड़ों को पान चबाने के लिए दिया जाता है।
1 2