शादी एक ऐसा पल है जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है। शादी को लेकर भले ही हम कितना भी मना करें, लेकिन मन में शादी को लेकर लड्डू फूटते रहते है। शादी के साथ- साथ वेडिंग नाइट को लेकर अक्सर नवविवाहित जोड़ों के मन में काफी सारे प्लान होते हैं।
हम अपने जीवन का ज़्यादा समय शादी और सुहागरात के बारे में सोचकर बिताते हैं और हम इस दिन से जुड़े सारे पलों को यादगार बना लेना चाहते हैं। लेकिन एक रिसर्च से पता चला है कि अधिकतर लोग अपनी वेडिंग नाइट पर लव मेकिंग कर ही नहीं पाते हैं।
शादी के बाद की पहली नाइट के बारे में एक नए सर्वे के मुताबिक शादी की रात हर पांच में से एक व्यक्ति सेक्स नहीं कर पाता है। आधे लोगों ने इसका कारण बहुत ज्यादा थकान होना बताया है। शादी की भाग दौड़ के कारण और अलग अलग रीतियों के कारण लोग इतने ज़्यादा थक जाते हैं कि कमरे में पहुंचते ही वो बस अच्छी नींद लेना चाहते हैं।
सर्वे के अनुसार 37 प्रतिशत नवविवाहित जोड़े या तो थकान की वजह से सेक्स नहीं कर पाते या फिर 23 प्रतिशत लोग काफी शराब पी लेने की वजह से पीछे रह जाते हैं और अपनी नींद पर काबू नहीं रख पाते हैं।
और तो और 8 प्रतिशत जोड़े जिनकी उम्र 18-39 थी, उन्हें तो यह भी याद नहीं था कि उन्होंने शादी की पहली रात सेक्स किया भी था या नहीं।
तो अगर आप भी अपनी सुहागरात को यादगार बनाना चाहते हैं तो शादी के दिन ज़्यादा भागदौड़ से बचें और हो सके तो खुद को और अपने पार्टनर को समय दें।