हम आपको बता दें कि रामजीत के पास हरियाणा सरकार का वृद्घावस्था पेंशन योजना का कार्ड भी है जो बारह साल पहले बना था। कार्ड में उनकी उम्र 90 साल दर्ज है। वे सेक्स पाॅवर बढ़ाने के लिए कैप्सूल भी लेते हैं। साथ ही वे तीन किलो दूध पीते हैं आैर आधा किलाे मक्खन खाते हैं।