रामजीत नाम का 102 वर्षीय यह शख्स अभी कुछ समय पहले ही एक बच्चे का बाप बना है जिसका नाम उसने रणजीत रखा है। रामजीत का कहना है कि 102 साल की उम्र में वे अपनी 52 साल की पत्नी के साथ काफी खुश हैंं। रामजीत की पत्नी शकुंतला का कहना है कि उनके पति बिल्कुल भी बूढ़े नहीं लगते हैं। वह एक 25 साल के मर्द की तरह ही सारी रात मुझसे प्यार करते हैं। पिछले दिनों एक विदेशी अखबार को दिए इंटरव्यू में रामजीत ने कहा कि वे सेक्स की इच्छा को कभी भी दबाते नहीं है आैर जब भी मन करता है वो सेक्स की इच्छा का भरपूर आनंद लेते हैं।

1 2 3
No more articles