दरअसल, इस बार जिन ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने प्रकृति की रक्षा के लिए यह मुहीम छेड़ी है वो अपने आप को Ecosexuals बुलाते है। सबसे खास बात यह है कि इनका मानना है कि प्रकृति के साथ सेक्स सम्बन्ध बना के धरती को बचाया जा सकता है। या यूं कहें कि कि पृथ्वी के साथ सेक्स करने से इसको पुनर्जीवित करने में मदद मिलती है।
इन नेचर लवर ने इस हफ्ते सिडनी में एक आर्ट फेस्टिवल रखा था, जिनकी कुछ तस्वीरें टट्टू एक्सप्रेस के जरिए सामने भी आई हैं। इन तस्वीरों को देखकर आपको पता चल जाएगा कि पृथ्वी को बचाने का इनका तरीका कितना अनोखा है। इन तस्वीरों में कई लोगों को पेड़ पौधों के साथ सेक्स एक्ट करते हुए देखा जा सकता है। वहीं आर्ट फेस्टिवल की बात करें तो कुछ लोग वहीं पर मास्टरबेट करते नजर आए। वहीं Ecosexual के एक्सपर्ट अमांडा मॉर्गन ने बताया कि ecosexuality एक सेक्स करने का अलग अंदाज होता है, जहां लोग सेक्स प्रोडक्ट से लिप्त होते हैं। कोई सेक्स को मिट्टी में लिपटकर एंज्वॉय करता है तो कोई पेड़ के साथ करने में दिलचस्पी रखता है।
1 2