वो घर में घुसा, जब तक महिला समझ पाती वो उसकी गिरफ्त में थी और… , मस्जिदपारा धरमजयगढ़ में रहने वाली महिला ने थाना धरमजयगढ़ में इसके मोहल्ले के अकरम कुरैशी द्वारा एक जुलाई के सुबह घर अंदर घुसकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट थाना धरमजयगढ़ में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार 1 जुलाई को सुबह अपने कीचन में नाश्ता बना रही थी कि उसी समय मोहल्ले का रहने वाला अकरम कुरैशी घर में घुस आया और महिला के साथ थछेड़खानी करने लगा।
महिला के चिल्लाने पर पास में रहने वाले किराएदार कमरे अंदर आकर बीच बचाव किया। जिनसे अकरम कुरैशी गाली-गलौच और मारपीट करने लगा। महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर अकरम कुरैशी के विरुद्ध धारा 451, 354, 323 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।