कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें ये नहीं पता होता है कि सेक्स कब करना चाहिए और कब नहीं। आपको बता दें कि कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जब सेक्स नहीं करना चाहिए। कौन सी हैं वो बातें पहले वो जानिेए।
1- अगर किसी पुरुष को स्वप्नदोष, प्रमेह या फिर शीघ्रपतन जैसी कोई समस्या हो तो ऐसे व्यक्ति को जब तक इस तरह की समस्या ठीक नहीं हो जाती हैं सेक्स नहीं करना चाहिए । क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति का रोग बढ़ भी सकता हैं और साथ ही जिसके साथ पुरुष ने सेक्स किया हैं यह बीमारी उस महिला को भी हो सकती हैं
2- यदि किसी विशिष्ट मुद्रा में सेक्स करने में दर्द होता है तो उस मुद्रा में भविष्य में सेक्स ना करें।
3- महिलाओं की डेट्स होती हैं यानि की मासिक धर्म चलता हैं उस दौरान भी महिलाओं के साथ सेक्स नहीं करना चाहिये। महिला के साथ संबंध बनाने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि महिला का मासिक धर्म बंद हो चुका हैं या नहीं।
4- इसके अलावा कई बार महिला के ज्यादा उत्तेजित होने से रक्त स्त्राव अधिक हो सकता है, इसलिए अगर ऐसी समस्या हो, तो भी सेक्स न ही करें तो बेहतर है।
5- जहाँ तक हो सके एक रात में एक ही बार सेक्स करें और दूसरी बार सेक्स करने में कम से कम 4-5 दिन का अंतर रखें।