अगर आपसे कोई यह पूछे कि पहली बार व्यक्ति कब सेक्स करता है तो शायद आपका जवाब 24 से 26 वर्ष होगा। लेकिन अगर आप यह जवाब आज से 20 साल पहले देते, तो शायद सही होता, लेकिन आज सही नहीं है। जी हां पिछले दो दशकों में पहली बार सेक्स करने की औसतन उम्र में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि ये आंकड़े विभिन्न देशों और लाइफस्टाइल परनिर्भर करते हैं। जीवन ब्रिटेन में हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक ब्रिटेन में पहली बार संभोग की उम्र 25 वर्ष से घटकर 16 व 17 साल हो गई है।
इसे भी पढ़िए- सेक्स को लेकर पुरूषों में किन बातों का होता है डर जानिए
शोध में पाया गया कि अधिकांश टीनेजर्स 15 साल की उम्र में ही सेक्स कर चुके होते हैं। अफसोस की बात यह है कि अधिकांश टीनेजर अज्ञानतावश कंडोम का इस्तेमाल नहीं करते। भारत में ऐसा कोई अध्ययन फिलहाल तो नहीं किया गया है, लेकिन हां अगर अध्यलयन किया जाए, तो पहली बार संभोग करने की उम्र 17 भले ही ना हो, 23 वर्ष जरूर होगी। हमारा देश एचआईवी-एड्स की रोकथाम के लिए जिस प्रकार कंडोम का प्रचार कर रहा है, उससे आज की युवा पीढ़ी भटकती जा रही है। आपको बता दें कि 20 साल पहले भारत में टीनेजर्स आपस में यौन संबंधों की बात तक करना पसंद नहीं करते थे।