उन्होंने कहा, ‘यहि आप हमेशा कवर किए रहते हैं तो पसीने सूखते नहीं। हमेशा नमी बनी रहती है और इससे बैक्टीरिया पनपने का मौका मिलता है। न
मी के कारण यीस्ट भी बनता है।’ इससे झुंझलाहट, चिढ़ और स्किन इन्फेक्शन की आशंका बनी रहती है। महिलाओं में यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है। इसका साफ असर उनके पीरियड्स पर पड़ता है।
डॉ अलिसा ने कहा, ‘जो रात में न्यूड होकर नहीं सो सकते उन्हें ढीले ढाले कॉटन के कपड़े पहनने चाहिए। वैसे रात में आपको बिना कपड़े के सोने की आदत डालनी चाहिए।’