घर से गायब किशोरी पड़ोसी के घर से बरामद हुई , अंबिकापुर के बौरीपारा शिकारी रोड से गायब हुई किशोरी को पुलिस ने पड़ोस के घर से बरामद कर लिया है। किशोरी 19 जून को घर से गायब हुई थी।
परिजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन किशोरी के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई। इसकी जानकारी परिजनों ने 20 जून को कोतवाली पुलिस को दी थी।
पुलिस ने आरोपी युवक छोटू घसिया 19 वर्ष को हिरासत में लिया है। पुलिस किशोरी से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने बताया कि पड़ोस के घर में किशोरी के रहने के बाद भी इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी गई थी।
एसआई भावना राव खंडारे ने बताया कि खोजबीन के दौरान मोहल्ले में ही पड़ोस के घर में किशोरी के होने का पता चला और उसे सकुशल बरामद कर लिया गया है।