पति के सामने ही पत्नी बनाना चाहती थी प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध, और फिर , भिंड में ससुराल का घर छोड़ प्रेमी के साथ जा रही महिला ने थाने में डाई पी ली। दरअसल महिला प्रेमी के साथ चली तो ससुराल वालों ने पुलिस से शिकायत की। महिला और प्रेमी को थाने लाया गया। बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात डाई पीने से तबीयत बिगड़ी तो महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला के प्रेमी की मां मिथलेश सिंह ने जिला अस्पताल में बताया कि श्याम और महिला घर छोड़कर जा रहे थे। मां मिथलेश सिंह का कहना है कि वे पति के साथ बेटे और महिला को थाने लेकर आए कि पहले बयान दर्ज कराओ तब जाना नहीं तो पुलिस परेशान करेगी। मिथलेश सिंह का कहना है रात में वे भी थाने में थी। हल्की नींद आई इसी दौरान किसी तरह से महिला ने डाई खा ली। थाने से अस्पताल आए पुलिसकर्मी ने भी कहा कि महिला ने डाई खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी है।