जांच के दौरान मृतक लड़की के परिजन ने पुलिस को बताया कि आए दिन ज्योति उसे संबंध बनाने के लिए परेशान करती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था। हालांकि दोनों के बीच समलैंगिक संबंधों की जानकारी दोनों सहेलियों के परिवार के सदस्यों को थी। इस आधार बनाकर पुलिस ने ज्योति से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। उसने पुलिस को बताया कि मैंने ही कुएं में धक्का देकर रेखा की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने ज्योति के खिलाफ धारा 363, 302, 201 एवं एससी एसटी एक्ट का अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।
इस मामले में पुलिस ने जांच में पाया कि रेखा समलैंगिक संबंधों को लेकर हमेशा इंकार करती थी। लेकिन ज्योति जबर्दस्ती करती थी। साथ में अपने घर में भी रखती थी। इस बीच जब रिमझिम किसी दूसरे युवक से बातचीत करती थी तो ज्योति को बुरा लगता था। जिसको लेकर कई बार दोनों के बीच कहासुनी हुई और विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया।