महिलाओं को समझना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। आप कितना भी दावा कर लें कि आप अपनी पार्टनर के बारे में सब कुछ जानते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि आप उनके बारे में 10 फीसदी भी नहीं जानते। चलिए अब आपको बताते हैं कि आप कैसे पता लगाएं कि आपके पार्टनर मूड कब सेक्सुलअ रिलेशन के लिए ओके है।
महिलाएं जो वैसे तो हमेशा बातें करती रहती हैं, लेकिन जब अपनी भावनाएं और इनर फ़ीलिंग व्यक्त करने की बात होती है तो शब्दों से की जगह नॉन वर्बल कम्यूनिकेशन यानी इशारों का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में मर्दों के लिए इस मिस्ट्री को समझना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में महिलाओं की बॉडी लैंग्वेज के कुछ साइन को जानना जरुरी है।