
source
इस शोध के द्वारा शोधकर्ताओं ने पाया कि जिस समूह ने कम कैलरी ली थी, उनकी सेक्स लाइफ बेहतर हो गई। कम कैलरी लेने वाले समूह के लोगों की नींद बेहतर हुई और उनका वजन भी घट गया। मोटापे के शिकार लोग अगर कम कैलरी लें तो उनकी नींद और उनकी यौन प्रणाली बेहतर होती है। अब अगर आप भी बनाना चाहते है अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर तो भोजन को कर दीजिए कम, और करे अपनी लाइफ को इंजॉय।
1 2