चीन में यारसागुंबा (कीड़ाजड़ी) प्रति किलो 15 से 20 लाख रुपए में बिकती है। नेपाल में भी यारसागंबू पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वहां दस प्रतिशत रायल्टी सरकारी खजाने में जमा करनी होती है।
इसका कारोबार कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां के लोग यहां से हेलीकॉप्टर से यारसागुंबा बिक्री के लिए ले जाते हैं।