वैज्ञानिकों के अनुसार यारसागुंबा में बिटामिन बी-12, मेनोटाल, कार्डिसेपिक अम्ल, इर्गोस्टाल के साथ-साथ 25 से 32 प्रतिशत तक कार्डोसेपिन और डीपॉक्सीनोपिन भी होता है। इसका यौनशक्ति वर्धक दवाओं में इस्तेमाल होता है। शारीरिक शक्ति बढ़ाने के साथ ही इसका उपयोग यौनशक्ति बढ़ाने के काम में किया जाता है।
हिमालयन वियाग्रा के नाम से मशहूर इस कीड़े की कीमतें आसमान छूती हैं। लोग इस कीड़े को लाखों रुपये अदा कर खरीद रहे हैं। चीन में इस कीड़े की जबर्दस्त मांग है।