इस समय ना करें सेक्स, वरना जाना पड़ सकता है नर्क । ये तो आप जानते ही है कि मनुष्य के व्यवहार और रहन-सहन के लिए नियम बनाए गए हैं और इन नियमों का पालन करने का तरीका भी बताया गया है। जिसका पालन करने पर हमें जीवन में सुख प्राप्त होता है। इतना ही नहीं मिक्ष प्राप्ति के लिए भी इन नियमों का पालन करना ज़रूरी है। जो नियमों का पालन नहीं करता उसे जीवन भर दुख झेलने पड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते है वैसे ही यौन संबंधों को लेकर भी कुछ नियम बनाए गए हैं।
ब्रह्मवैवर्त पुराण के श्रीकृष्णखंड में बताया गया है कि दिन के समय और सूर्योदय, सूर्यास्त के समय स्त्री पुरुष को यौन संबंध से बचना चाहिए। ऐसा करने से अगले सात जन्मों तक व्यक्ति रोगी होता है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इन निय्तामों के बारे में महाभारत के अनुशासन पर्व में भी बताया गया है। इसके अलावा भी कुछ तिथियाँ हैं, जिसमें व्यक्ति को यौन संबंधों से बचना चाहिए।