इस पर एनसीबी ने इस मामले की उलट जांच शुरू की। पहले तो उसने राज कोठारी नामक युवक की तलाश की। बाद में पता चला कि उक्त युवक दिनेश प्रजापति है। वह कुछ समय पहले चांदलोडिया में ही रहता था। जहां उसने बताया था कि उसकी डेनिम जींस की फैक्टरी है। बाद में यह जानकारी झूठी निकली। उलट जांच में यह सामने आया कि दिनेश वास्तव में दो बच्चों का पिता है। चांदलोडिया में वह युवती के यहां किराए पर रहता था। वह विवाहित है और दो बच्चों का पिता है। किराए में रहने के दौरान वह युवती से एकतरफा प्यार करने लगा। पुलिस ने दिनेश प्रजापति को अरेस्ट कर लिया है। उससे पूछताछ में और भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आ सकती है।
एनसीबी की टीम के पास एक व्यक्ति का फोन आया कि वह राज कोठारी बोल रहा है। उसके पास यह जानकारी है कि एक युवती ने चरस मंगवाई है। जिसे उसने अपने घर की फूलदानी पर छिपाकर रखी है। इस आधार पर एनसीबी ने चांदलोडिया स्थित युवती के घर पर छापा मारा, तो बताए गए स्थान पर चरस बरामद की गई। इस संबंध में जब युवती और उसकी मां से पूछताछ की, तो उन्होंने इस बात पर अनभिज्ञता व्यक्त की।
उलट जांच में मामला सामने आया