#Demonetization is for losers and has been bungled from the start. No one, not even Modi, knows where India is heading. pic.twitter.com/h1z2pesjsG
— Prof. Steve Hanke (@steve_hanke) February 5, 2017
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी 9 दिसंबर को मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के फैसले को बड़ी आपदा बताया था। उन्होंने देश को आने वाले मुश्किल दौर के लिए तैयार रहने को कहा था। मनमोहन ने अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ में कॉलम लिखकर नोटबंदी के फैसले पर सरकार को घेरा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि नोटबंदी का मोदी सरकार का फैसला जल्दबाजी में उठाया हुआ है। इससे देश की आम जनता को भारी परेशानियां झेलनी होगी।
1 2