गर्मियों के दिनों में पानी में तैराकी का एक अलग ही मज़ा है। लेकिन क्या आपने कभी सुअरों को तैरते हुए देखा है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जो सुअरों को तैराकी सिखाता है।
जी हां, हुआंग डेमिन नामक शख्स सुअरों को फिट रखने के लिए उन्हें तैरना सिखाते हैं। हुआंग 2012 से सुअरों का पालन पोषण कर रहे है। उनका कहना है कि तैराकी से सुअरों का इम्यून सिस्टम ठीक रहता है, जिससे उनका मांस और भी स्वादिष्ट हो जाता है। इन्होंने सुअरों के लिए 10 फुट ऊंचा एक डाइविंग बोर्ड भी बनाया है, जिससे सुअर आसानी से डाइविंग कर सकें। रोजाना हुआंग इस जगह पर अपने सुअरों को लाते है और हर एक को डाइन सीखने के लिए तालाब में धकेल देते हैं।
1 2