साड़ी के साथ ज्यादा जेवर नहीं पहनें तो बेहतर है। खासकर जब आप की साड़ी सिम्पल हो और आप ज्यादा ज्वेलरी पहन लेते हैं तो एक डिस्को बॉल जैसे दिखने लगते हैं। स्टेटमेंट नेकलेस और ईयरिंग्स के साथ लुक कम्प्लीट किया जा सकता है। ज्यादा ज्वेलरी से साड़ी का लुक ओवर-कॉम्प्लिकेट नहीं करना चाहिए।
सही फुटवेयर भी किसी भी साड़ी का लुक बना सकती हैं या बिगाड़ सकती हैं। स्पोर्ट्स शूज, बैलेरिना फ्लैट्स साड़ी के लिए कोई आइडियल चॉइस नहीं हैं। फुटवेयर में थोड़े-से हील्स साड़ी के लुक और फील में ग्रेस और एलिगेंस एड करते हैं। किसी भी साड़ी को ड्रेप करते हुए सबसे जरूरी चीज उसका पल्लू होता है। अगर ये ठीक से लिया है तो साड़ी अपने आप अच्छी लगती है। आपका पल्लू ज्यादा चौड़ा नहीं होना चाहिए क्योंकि ये साड़ी के साथ जुड़ा स्टाइल खराब कर देती है। ज्यादा चौड़े पल्लू इसलिए भी अवॉयड करने चाहिए कि ये साड़ी का बॉसम बहुत चौड़ा और अन-अपीलिंग बना देते हैं।