आए दिन चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा होने की खबरें आती रहती है। दो साल पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गोवा के एक शोरूम के चेंजिंग रूम में कैमरा पकड़ने का दावा किया था। जिसके बाद सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए थे कि इन जगहों पर कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग डिवाइस लगाने पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लड़कियों को ऐसी स्थितियों के प्रति जागरूक करने के लिए पिछले साल यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया था। जो इन दिनों एक बार फिर से सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से लोग इसे शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को अबतक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस वीडियो में एक लड़की शॉप पर जाती है और कपड़े पसंद कर चेंजिंग रूम में ट्राई करने जाती है। कपड़े चेंज करते हुए अचानक उसकी नजर चेंजिंग रूम में लगे गुप्त कैमरे पर पड़ती है। जिसे देखकर वह सर्तक हो जाती है। फिर लड़कियों से अपील करती है कि वे जब भी चेंजिंग रूम में जाए हमेशा सावधान रहे।

No more articles